गुरुग्राम: शहर में खुले में नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदु संगठनों ने मुस्लिमों के खुले में नमाज पढ़ने का विरोध किया था. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 26 लोगों की गिरफ्तारी की थी. इसके बाद गुरुग्राम प्रशासन ने दूसरा बड़ा एक्शन लिया है. गुरुग्राम प्रशासन ने नमाज पढ़ने के लिए 37 जगहें निर्धारित की थी. जिनमें से 8 जगहों को लिस्ट से हटा (Gurugram administration reduced 8 places) दिया गया है.
ये 37 जगह हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक के बाद तय की गई थी. मंगलवार को गुरुग्राम प्रशासन ने शहर में तय 37 जगहों में से आठ स्थलों पर नमाज की अनुमति वापस ले ली. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक स्थानीय निवासियों और निवासी कल्याण संघों की आपत्ति के बाद ये फैसला किया गया है. आपको बता दें कि कमेटी की पहली बैठक बुधवार यानी आज होगी. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक समिति ये सुनिश्चित करेगी कि किसी सड़क, चौराहे या सार्वजनिक स्थान पर नमाज नहीं पढ़ी जाए.