गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों के आकड़ों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम के मानेसर में एक और कोविड-19 अस्पताल बनाया है. जिसमें 100 से ज्यादा बेड की फैसिलिटी दी गई है. इस अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए आईसीयू, वेंटिलेटर समेत सभी फैसिलिटी दी गई हैं. साथ ही इन मरीजों की देखरेख के लिए गुरुग्राम के बड़े-बड़े अस्पतालों के डाक्टरों की टीम तैयार की गई हैं. जिससे मरीजों को जल्द से जल्द ठीक कर उनको घर भेजा जा सके.
गुरुग्राम प्रशासन ने 100 बेड का एक और कोविड-19 अस्पताल बनाया - गुरुग्राम की खबर
गुरुग्राम प्रशासन ने जिले में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए 100 बेड का एक और अस्पताल बनाया है. इस अस्पताल में आईसीयू, वेंटिलेटर सहित तमाम सविधाएं मौजूद हैं.
गुरुग्राम में ये कोई पहला कोविड अस्पताल नहीं है, बल्कि इससे पहले भी ईएसआई अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है. जहां मरीजों का इलाज हो रहा है. वहीं सेक्टर-9 कॉलेज समेत एक दर्जन से ज्यादा कम्युनिटी सेंटर में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जहां कोविड-19 के मरीज और संदिग्धों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन गुरुग्राम में अब लगातार मामले बढ़ते जा रहे. इसलिए जिला प्रशासन भी लगातार अपनी सुविधाएं बढ़ा रहा है. मानेसर के अस्पताल में 400 से 500 बेड की छमता है. समय आने इसमें भी वृद्धि की जा सकती है.
आपको बता दे कि लॉकडाउन पार्ट 3 में पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जहां पहले दो चार मरीज आते थे. वहीं अब एक-एक दिन में 10 से ऊपर मरीज आ रहे हैं. जिले के आकड़ो पर गौर करें तो जिले में सोमवार तक 145 संक्रमितों का आकड़ा पहुंच गया है. जिले से राहत की खबर ये ही कि इनमें से 67 मरीज अपना इलाज करवाकर वापस अपने घर जा चुके हैं.