गुरुग्राम: गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा का सोहना में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर हलका विधायक तेजपाल तंवर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. सोहना पहुंचने पर यात्रा का फूलों से स्वागत किया गया.
गुरु नानक देव जी 550वां प्रकाश पर्व, बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा पहुंची सोहना - गुरुग्राम
गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व पर बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा सोहना पहुंच गई है. शोभायात्रा 17 राज्यों से होती हुई वापस कर्नाटक जाएगी.
बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा पहुंची सोहना
इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने बताया कि निकाली जा रही शोभायात्रा बीदर कर्नाटक से शुरू की गई है, जो 17 प्रदेशों से होती हुई वापस कर्नाटक पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन किया जाएगा. इस शोभायात्रा का प्रमुख उद्देश्य पूरे देश और संसार में भाईचारे को बढ़ावा देना और अमन शांति का संदेश देना है.