गुरुग्राम:डेरा सच्चा सौदा के प्रमुखगुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है. जिसके बाद वो जेल से बाहर आ गया है. जेल से बाहर आते ही राम रहीम गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 में डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पहुंचने वाला है. राम रहीम के जेल से बाहर आने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. जेल की ओर जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. बिना किसी ठोस कारण के किसी भी व्यक्ति को जेल की ओर जाने की इजाजत नहीं थी.
क्या होती है फरलो- गौरतलब है कि फरलो एक तरह की छुट्टी होती है जिसमें सजायाफ्ता बंदियों को तय समय के लिए छुट्टी मिलती है जिसमें वे अपने घर जा सकते हैं लेकिन वे बताई गई जगह के अलावा कहीं भी नहीं आ जा सकते हैं.
कई बार मिल चुकी है पैरोल-बता दें कि राम रहीम को अब तक कई बार पैरोल मिल चुकी है. पिछले साल 12 मई को डेरा प्रमुख को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. उस दौरान राम रहीम को 48 घंटे की पैरोल मिली थी. तब उसने गुरूग्राम में अपनी बीमार मां से मुलाकात की थी. इसके बाद 3 जून 2021 को जांच के लिए दोबारा पीजीआईएमएस लाया गया था जबकि 6 जून को इलाज के लिए गुरूग्राम के मेदांता मेडिसिटी में भर्ती किया गया था.