गुरुग्राम: तीन सप्ताह की फरलो खत्म होने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सोमवार को सुनारिया जेल के लिए रवाना हो चुके है. इस दौरान गुरमीत राम रहीम को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल ले जाया जा रहा है. राम रहीम की जान के खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद की गई है. बता दें कि राम रहीम की फरलो (Ram Rahim furlough) रविवार यानी 27 फरवरी को खत्म हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच राम रहीम को गुरुग्राम से रोहतक की सुनारिया जेल में ले जाया जाएगा.
गौरतलब है कि फरलो की अवधि के दौरान राम रहीम गुरुग्राम के आश्रम में रह रहा है. राम रहीम को फरलो के दौरान जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई थी. बता दें कि 7 फरवरी को हरियाणा जेल प्रशासन ने राम रहीम की 3 सप्ताह की फरलो मंजूर की थी. वहीं हरियाणा सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी. जिसपर सुनवाई करते हुए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court Chandigarh) ने हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया है. बता दें कि साध्वी यौन शोषण में रेप का दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. वहीं फरलो की अवधि खत्म होने के बाद राम रहीम आज सुनारिया जेल के लिए निकल चुका है.
राम रहीम की फरलो के खिलाफ किसने लगाई याचिका? पंजाब में समाना निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा चुनाव में 56 साल के निर्दलीय उम्मीदवार परमजीत सिंह सोहाली ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में दलील दी गई कि डेरा प्रमुख राम रहीम को फरलो ऐसे समय में दी गई है, जब पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. याचिका में दलील दी गई कि इससे पंजाब में शांति भंग होने का भय है. याचिका के अनुसार डेरा पंजाब के कुछ क्षेत्रों में प्रभाव का दावा कर करता रहा है, डेरा प्रमुख की रिहाई से राज्य के विधानसभा चुनावों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.