गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इन फर्जी कॉल सेंटर के जरिए शातिर साइबर बदमाश विदेशों में बैठे लोगों को ऑनलाइन जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर से 3 महिलाओं समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को एक बड़े नेटवर्क के खुलासा होने की उम्मीद है.
दरअसल, गुरुग्राम पुलिस की साइबर पुलिस थाना टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर 49 स्थित यूनिवर्सल ट्रेड टावर में एक कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. यह कॉल सेंटर के जरिए बदमाश विदेशी नागरिकों को कस्टमर सर्विस देने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे थे. बदमाश झांसा देकर विदेशी नागरिकों से पैसा ऐंठने का काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें :रेवाड़ी के युवक से 17 लाख की साइबर ठगी, अनजान व्हाट्सअप वीडियो कॉल रिसीव करना पड़ा महंगा, जानें पूरा मामला
पुलिस की माने तो यह लोग कस्टमर सर्विस के नाम पर उनके अकाउंट और डिवाइस को हैक करते थे. इसके बाद में उसको ठीक करने के नाम पर 100 से 500 डॉलर तक की ऑनलाइन पेमेंट ले लेते थे. गुरुग्राम में जब विदेशी नागरिकों ने इसकी शिकायत की तो पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश दी. गुरुग्राम में कॉल सेंटर पर छापेमारी के दौरान पुलिस भी दंग रह गई.
ये भी पढ़ें :गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लोगों को न्यूड फोटो भेज करते थे ब्लैकमेल
क्योंकि इस कॉल सेंटर को इस तरीके से चलाया जा रहा था, जैसे यह वास्तव में ही किसी कस्टमर केयर का कॉल सेंटर हो. गुरुग्राम पुलिस ने इनके पास से 5 मोबाइल फोन, 14 लैपटॉप बरामद किए हैं. अब गुरुग्राम पुलिस इस की जांच कर रही है कि आखिरकार यह ठगी का कॉल सेंटर कितने दिनों से चल रहा था. यहां कितने लोग इस ऑनलाइन गोरखधंधे में लगे हुए थे और अब तक किन-किन देशों के नागरिकों को इन्होंने अपने ऑनलाइन जाल में फंसाकर पैसा ठगा है.