हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में चुनाव खत्म होते ही गन लाइसेंस की बढ़ी डिमांड - आर्म ट्रेनिंग लाइसेंस गुरुग्राम

गुरुग्राम में चुनावी आचार संहिता खत्म होते ही गन लाइसेंस की डिमांड बढ़ गई है. गुरुग्राम में दो दिनों में 75 से ज्यादा लोगों ने गन लाइसेंस की ट्रेनिंग के लिए अप्लाई किया है.

गुरुग्राम में चुनाव खत्म होते ही गन लाइसेंस की बढ़ी डिमांड

By

Published : Nov 12, 2019, 1:21 PM IST

गुरुग्राम:प्रदेश की आर्थिक राजधानी में चुनाव खत्म होते ही गन लाइसेंस की डिमांड बढ़ गई है. आर्म ट्रेनिंग लाइसेंस के लिए गुरुग्राम में केवल दो दिन के अंदर 75 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. होमगार्ड विभाग आवेदनकर्ताओं को एक सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग देगी और लोगों को हथियार चलाना सिखाएगी.

गुरुग्राम में चुनाव खत्म होते ही गन लाइसेंस की बढ़ी डिमांड.

होम गार्ड विभाग ने मांगे थे आर्म ट्रेनिंग लाइसेंस का आवेदन
गुरुग्राम के जिला कमाडेंट होम गार्ड ऑफिस में दो दिन के लिए होम गार्ड विभाग की तरफ से आर्म ट्रेनिंग लाइसेंस के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसमें 75 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. चुनाव आचार संहिता से पहले हर महीने 20 से 30 लोगों के आवेदन होम गार्ड विभाग में आते थे लेकिन इस बार सबसे ज्यादा आवेदन होम गार्ड ऑफिस को मिले हैं.

इसे भी पढ़ें: पंचकूला: दो शराबियों की लड़ाई बचाई तो होमगार्ड की कर दी पिटाई, जानें क्या था पूरा मामला

एक सप्ताह तक मिलेगी हथियार चलाने की ट्रेनिंग
जिला कमाडेंट ऑफिसर नरेश कुमार ने बताया कि आवेदन देने वाले लोगों को एक सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें आवेदन करने वाले लोगों को हथियार के हर पुर्जे को बारीकि से समझाया जाएगा कि कैसे इसे साफ किया जाता है और हथियार में कौन से पार्ट की क्या अहमियत होती है. उन्होंने बताया कि होम गार्ड की ट्रेनिंग के दौरान इन लोगों को आपातकालीन हालातों से कैसे निपटना होता है. इसके बाद एक दिन की ट्रेनिंग के दौरान इन लोगों को हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details