हरियाणा

haryana

अवैध वसूली करते गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल!

By

Published : Feb 12, 2020, 10:20 PM IST

गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली की एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रात के अंधेरे में पुलिस कर्मी हर ट्रक को रोक कागजात चेक करने के बहाने और चालान करने की धौंस दे रहा है और अवैध वसूली करते देखे जा सकता है. विस्तार से पढ़ें खबर.

traffic police illegal commission collection video viral
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल!

गुरुग्राम: साइबर सिटी में रात गहराते ही शहर के एंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर कुछ ट्रैफिक पुलिसवालों की अवैध वसूली का भ्रष्ट खेल शुरू हो जाता है. सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली गुरुग्राम पुलिस के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर भ्रष्टचार जैसे गंभीर आरोप लगे है. इस मामले में स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो भी वायरल हुआ है.

इस वीडियो में रात के अंधेरे में पुलिस कर्मी हर ट्रक को रोक कागजात चेक करने के बहाने और चालान करने की धौंस दे रहा है और अवैध वसूली करते देखे जा सकता है. जैसे ही इन भ्रष्टाचारी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यह आभास हुआ कि उनकी इस करतूत की वीडियो बनाया जा रहा है वैसे ही इस पुलिसकर्मी भाग खड़ा हुआ.

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल! रिपोर्ट देखिए

'चालान का धौंस देकर करते हैं वसूली'

वहीं इस मामले में ट्रांसपोर्टर यूनियन के प्रधान हुक्म चंद जिन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की वीडियो बनाई उनका कहना है कि ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई जरूर करेगा. आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के हाथों में भारी भरकम चालान करने का सरकारी फरमान क्या आया वैसे ही किसी को भी रोकने और रौब झाड़ने की हरी झंडी मिल गई और यही बदलाव कहीं ना कहीं सिटी के ट्रांसपोर्टर्स के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है.

ट्रांसपोर्ट प्रधान ने बनाई दर्जनों वीडियो

जिले के ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान हुकम चंद शर्मा ने इन तमाम अवैध वसूली की शिकायतों के मध्यनजर खुद मोर्चा संभाला. ऐसे भरष्टाचार में लिप्त तमाम पुलिस कर्मियों की दर्जनों वीडियो बना जिला के ट्रैफिक विभाग को सौंप लिखित शिकायत कर डाली.

इस मामले में हुक्म चंद शर्मा ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए सेवा सुरक्षा और सहयोग जैसे नारों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. वहीं इस खबर के मीडिया में आने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है तो वहीं डीसीपी ट्रैफिक ने भी मामले को लेकर कोई बयान देने से मना कर दिया.

कार्रवाई का है इंतजार

वैसे तो पुलिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप पहले से लगते रहते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की रात गहराते ही अवैध वसूली और पकड़े जाने पर भागने की वीडियो सामने आई हो. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस को लिखित तौर पर शिकायत तो दी गई है, लेकिन ऐसे भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ क्या कारगर कार्रवाई अमल में लाई जाती है ये देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details