गुरुग्राम:हरियाणा की गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में आज प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे. जहां पर जल धन यात्रा को आंध्र प्रदेश से लेकर गुरुग्राम लाया गया. इस यात्रा का मकसद लोगों को जल प्रदूषण और जल के घटते स्तर को लेकर जागरूक करना था. दिल्ली एनसीआर में भूजल स्तर लगातार घटता जा रहा है. जो चिंता का विषय है. इसको लेकर कई अहम कदम भी उठाए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके भूजल स्तर लगातार घटता जा रहा है. जिसको लेकर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में जल बचाओ को लेकर एक कार्यक्रम आयोजिन किया गया.
इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी शिरकत की. राज्यपाल ने भी घटते भूजल के स्तर पर चिंता जाहिर की. वहीं, उन्होंने कहा कि पानी के लिए आज हरियाणा और पंजाब के बीच लड़ाई है. वहीं, जल प्रदूषण और घटते भूजल के स्तर के लिए जल धन यात्रा निकाली गई. यह यात्रा आंध्र प्रदेश से शुरू होकर गुरुग्राम पहुंची. यात्रा की संचालक लक्ष्मी की मानें तो इस यात्रा का मकसद लोगों को जल प्रदूषण के प्रति जागरूक करना और घटते भूजल के स्तर को कैसे सुधारा जाए. इसको लेकर लोगों को अवगत कराने का उद्देश्य था.