गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी विषय के स्तर को सुधारने के लिए अब एनजीओ के सहारे बच्चों को अंग्रेजी की पढ़ाई कराई जाएगी. अभी शिक्षा विभाग की तरफ से करीब 10 स्कूलों को एनजीओ को दिया गया है. जिसके तहत अंग्रेजी शिक्षा को लेकर सरकारी स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी. अगर इस पहल और शुरुआत के बाद बच्चों की पढ़ाई में सुधार आता है तो अगले चरण में दूसरे स्कूलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
कई अन्य NGO भी कर रही हैं काम
गुरुग्राम जिला शिक्षा अधिकारी की माने तो इस पहल के बाद सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी विषय में सुधार देखने को मिल सकता है. इस विषय पर कई दूसरी एनजीओ भी काम कर रही हैं. इसके बाद उच्च स्तर में सुधार देखने को मिला है. इसी सुधार के बाद ये निर्णय लिया गया.
सरकारी स्कूल के बच्चे बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी! 70% बच्चे अंग्रेजी में होते हैं फेल
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव की मानें तो इस पहल के बाद सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी विषय में सुधार देखने को मिल सकता है. दरअसल पिछले कुछ सालों में सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी विषय का स्तर काफी गिरा है, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में से करीब 70% बच्चे अंग्रेजी विषय में फेल हो जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बचपन बचाने की पहल, अब केवल 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे ही जाएंगे स्कूल
स्कूलों में बांटी गई अंग्रेजी किट
वहीं गुरुग्राम जिला शिक्षा विभाग की तरफ से इस पहल को शुरू किया गया है और एक उम्मीद के साथ एनजीओ के साथ मिलकर अभी 10 स्कूलों में अंग्रेजी विषय को पढ़ाया जाएगा. गुरुग्राम जिला शिक्षा विभाग की तरफ से करीब तीन से चार एनजीओ इस पर काम कर रही हैं, वहीं एक एनजीओ के द्वारा तो सभी स्कूलों में अंग्रेजी की किट भी उपलब्ध कराई गई है, जिसमें तमाम किताबें और सीडी के सहारे बच्चे आसानी से इंग्लिश पढ़ना सीख सकते हैं.