हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी खुलेंगे सरकारी शराब ठेके, गुरुग्राम में शुरू हुई बिक्री - haryana tourism department alcohol

हरियाणा पर्यटन विभाग ने सरकारी शराब की दुकानें खोलनी शुरू कर दी हैं. शराब के शौकीन लोग भी सरकारी शराब की दुकानों की और आकर्षित हो रहे हैं. इसलिए आने वाले समय में हरियाणा के रेवेन्यू को काफी फायदा पहुंचेगा.

Government liquor shops to be opened in Haryana
Government liquor shops to be opened in Haryana

By

Published : Jul 16, 2020, 9:43 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में प्राइवेट शराब ठेकों द्वारा मनमाने रेट वसूले जाने और लोगों का प्राइवेट शराब के ठेको से उठते विश्वास को देखते हुए हरियाणा पर्यटन विभाग ने सरकारी शराब की दुकानें खोली हैं. इन शराब की दुकाने पर एक्साइज द्वारा तय की गई राशि के मुताबिक ही शराब की बिक्री की जाएगी.

पर्यटन विभाग के एडिश्नल डिविजनल मैनेजर की मानें तो प्राइवेट ठेके हर जगह अपना रेट फिक्स कर शराब बेचते हैं जिससे शराब की बिक्री में कमी आई है. वहीं लोगों का भी प्राइवेट शराब की शुद्धीकरण पर विश्वाश उठता जा रहा है. इसलिए वो गुरुग्राम से शराब न खरीदकर दिल्ली का रुख कर रहे हैं.

दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी खुलेंगे सरकारी शराब ठेके, गुरुग्राम में शुरू हुई बिक्री

एक सर्वे के मुताबिक हरियाणा से 25 परसेंट लोग दिल्ली से शराब खरीद रहे हैं. जिसके कारण हरियाणा का रेवेन्यू दिल्ली में जा रहा है, लेकिन सरकारी ठेके खोलते ही लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है, इसलिए आने वाले समय में हरियाणा के रेवेन्यू को काफी फायदा पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें-क्या अवैध रूप से बनाया गया एम्बिएंस मॉल? HC ने दिए CBI जांच के आदेश

सरकारी ठेके चला रहे दुकानदारों ने बताया कि शुरुआती दौर में एक दुकान से करीब एक लाख तक की सेल हो रही है. आए दिन सेल बढ़ती जा रही है. वहीं शराब के शौकीन लोग भी सरकारी शराब की दुकानों की और आकर्षित हो रहे हैं. आपको बता दें कि सरकारी ठेके खोलने से पहले पर्यटन विभाग द्वारा एक सर्वे करवाया गया था. जिसमें लोगो से भी राय मांगी गई थी. सभी ने सरकारी ठेके खोले जाने की बात भी कही थी, जिसके बाद हरियाणा में सरकारी ठेके खोले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details