हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Government job fraud Gurugram: सरकानी नौकरी का झांसा देकर HSSC का फर्जी मेल भेजकर युवक से ऐंठे 7 लाख, आरोपी गिरफ्तार - cyber crime

गुरुग्राम से साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. जहां युवक की नौकरी लगाने के नाम पर (Government job fraud Gurugram) उसके साथ ठगी की गई. कॉल लेटर न आने पर युवक को शक हुआ. इसके बाद उसने साइबर सेल में इसकी शिकायत की.

cheating in the name of getting a job
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jun 6, 2022, 7:06 PM IST

गुरुग्राम: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) की फर्जी मेल भेजकर युवक को नौकरी दिलाने का दावा किया था. जिसकी एवज में आरोपी ने करीब साढ़े 7 लाख रूपए की रकम ली थी. गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी करता था.

2019 में आरोपी ने एक युवक के साथ इसी तरह की ठगी की थी और उसे पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर चूना लगा दिया. सुधीर नाम का यह आरोपी इतना शातिर है कि इसने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की मेल आईडी से बकायदा युवक के पास एक फर्जी तरीके से मेल किया. जिससे युवक को यह विश्वास हो गया कि उसकी नौकरी अब तो पक्की है, लेकिन इस मेल की एवज में आरोपी सुधीर ने 7 लाख 30 हजार रूपए युवक से लिए. काफी समय तक नौकरी के लिए कोई कॉल लेटर न आने के चलते युवक को जब शक हुआ तो इसकी शिकायत साइबर (cyber crime in gurugram) थाने में दी.

साइबर क्राइम थाने में 2021 में मिली शिकायत के बाद इस पूरे मामले की पड़ताल शुरू की गई. साइबर क्राइम की टीम ने इस पूरे मामले की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की तो शीशे की तरह साफ हो गया कि जिस मेल से युवक को नौकरी के लिए मेल आया था वह हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की मेल नहीं थी बल्कि फर्जी मेल बनाकर युवक को झांसे में लिया गया था. पुलिस ने इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी सुधीर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी और घटना में कितने लोग लिप्त हैं पता लगते ही उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details