गुरुग्राम: दूसरी पार्टियों से नेताओं का बीजेपी में आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. 8 जुलाई को गोपीचंद गहलोत ने इनेलो से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद शनिवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन की.
बीजेपी में शामिल हुए पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत - इनेलो
दो फाड़ हो चुकी इनेलो को अब एक और बड़ा झटका लगा है. इनेलो के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत ने शनिवार को अपने तमाम समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वॉइन की.
डिजाइन फोटो
बता दें कि गोपीचंद गहलोत के राजनीति करियर की शुरुआत बीजेपी से ही हुई थी और चौधरी देवी लाल के संघर्ष के वक्त गोपीचंद गहलोत उनके साथ चले गए थे. एक बार फिर से गोपीचंद ने बीजेपी का दामन थामा है.
Last Updated : Jul 13, 2019, 2:20 PM IST