गुरुग्राम:हरियाणा में बीजेपी सरकार पार्ट-टू के लिए गोपाल कांडा हनुमान की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. दरअसल गोपाल कांडा ने साफ कर दिया है कि वे पुराने आरएसएस परिवार से हैं और यही कारण है कि वे बिना किसी शर्त के निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने में जुटे हैं.
बीजेपी को गोपाल कांडा का समर्थन
बीजेपी के बड़े नेताओं से फोन पर हुई बातचीत का हवाला देते हुए गोपाल कांडा ने कहा है कि देश और प्रदेश के विकास के लिए वे बीजेपी का साथ दे रहे हैं, जिसको लेकर निर्दलीय विधायक भी उनके साथ हैं. वे पीएम मोदी की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं.
गोपाल कांडा ने खुद को पाक साफ बताया
इतना ही नहीं कांडा ने अपने आप को पाक साफ बताते हुए कहा कि उनपर भ्रष्टाचार का एक भी मामला दर्ज नहीं है. एक केस का जिक्र करते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि उन्हें फंसाया गया है और जल्द ही कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा.
गोपाल कांडा का बयान, देखें वीडियो ये भी पढ़ें:-10 साल बाद गोपाल कांडा ने फिर दोहराया इतिहास, अबकी बार कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दिया साथ
बीजेपी के समर्थन में कांडा
साथ ही गोपाल कांडा ने बीजेपी के समर्थन पर बोलते हुए कहा कि देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में हो रहे विकास कार्यो में कोई बाधा ना आए, इसके लिए उन्होंने और निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया है. गठबंधन के लेकर बीजेपी के सभी बड़े नेताओं बात भी हो गई है.
बता दें कि इस बार के चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी के अधिकतर कैबिनेट मंत्री चुनाव हार गए. बीजेपी को केवल 40 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 31 और हरियाणा की नव निर्मित जेजेपी पार्टी को 10 जबकि अन्य को प्रदेश में कुल 9 सीट मिली हैं. जिसकी वजह से सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस जैसी दिग्गज पार्टियां जेजेपी और निर्दलीय विधायकों का मुंह ताक रही हैं.