गुरुग्राम: पति के साथ सुबह सैर कर रही महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार बदमाश चेन छीन कर फरार हो गए. चोरी की ये पूरी वारदात घटनास्थल के पास स्थित इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान करने में लग गई है.
दरअसल गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी निवासी महिला राज धींगड़ा मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पति संजय के साथ देव समाज स्कूल वाली सड़क पर टहल रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल से दो युवक आए. मोटरसाइकिल चला रहा युवक स्टार्ट मोटरसाइकिल पर बैठा रहा, वहीं पीछे बैठा युवक महिला के पीछे-पीछे चलने लगा. करीब तीस मीटर चलने के बाद उसने महिला के गले से सोनी की चेन छीनी और साथी की मोटरसाइकिल पर बैठ कर फरार हो गया.