हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुबह सैर पर निकली महिला की चेन छीनी, वारदात CCTV में कैद - गुरुग्राम महिला से लूट

साइबर सिटी गुरग्राम में बदमाशों के हौसले कदर बुलंद हैं. इन बदमाशों को पुलिस का भी डर नहीं है. बदमाशों ने सुबह घर से टहलने निकली महिला को निशाना बना लिया.

gold chain snatching in gurugram at early morning
सुबह सैर पर निकली महिला की चेन छीनी, वारदात CCTV में कैद

By

Published : Sep 29, 2020, 10:01 PM IST

गुरुग्राम: पति के साथ सुबह सैर कर रही महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार बदमाश चेन छीन कर फरार हो गए. चोरी की ये पूरी वारदात घटनास्थल के पास स्थित इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान करने में लग गई है.

दरअसल गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी निवासी महिला राज धींगड़ा मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पति संजय के साथ देव समाज स्कूल वाली सड़क पर टहल रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल से दो युवक आए. मोटरसाइकिल चला रहा युवक स्टार्ट मोटरसाइकिल पर बैठा रहा, वहीं पीछे बैठा युवक महिला के पीछे-पीछे चलने लगा. करीब तीस मीटर चलने के बाद उसने महिला के गले से सोनी की चेन छीनी और साथी की मोटरसाइकिल पर बैठ कर फरार हो गया.

सुबह सैर पर निकली महिला की चेन छीनी, वारदात CCTV में कैद

बदमाशों का पीछा करने के चक्कर में संजय और उनकी पत्नी गिर पड़ी. जिससे उनको काफी चोट लग गई. सुबह हुई घटना से कॉलोनी के लोग परेशान हैं. लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढें:-हरियाणा का ऐसा गांव जहां हजारों की आबादी, सैकड़ों पढ़े लिखे लेकिन एक भी सरकारी नौकरी नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details