हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस - गुरुग्राम में छात्रा की मौत

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब छात्रा प्रार्थना के बाद अपनी कक्षा में जा रही थी. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस इसी सीसीटीवी के जरिए मामले की जांच में जुटी हुई है. Gurugram Crime news

Girl Student Died In Gurugram
सेक्टर 65 पुलिस स्टेशन

By

Published : Aug 24, 2022, 9:06 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 11:55 AM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्रामएक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली चौथी कक्षा की एक छात्रा की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Girl Student Died In Gurugram) गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सोमवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 65 की रहने वाले रिपुदमन वालिया की 10 साल की बेटी अमायरा द श्रीराम मिलेनियम स्कूल गुरुग्राम (The Shriram Millennium School Gurugram) में चौथी कक्षा की स्टूडेंट थी. रोजाना की तरह सोमवार को भी सुबह अमायरा अपने स्कूल गई थी. प्रेयर खत्म होने के बाद अमायरा अपनी क्लास में जा रही थी. तभी सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले ही वह गिर गई. इस बात का पता चलते ही स्कूल प्रबंधन की तरफ से उसे फौरन पास के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

यह पूरा घटनाक्रम स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज कैद हो गया है. पुलिस ने जांच के दौरान स्कूल में सीढ़ियों के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखा जिसमें छात्रा सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले लड़खड़ाई और फिर चक्कर खाकर नीचे गिर गई. स्कूल टीचर की मानें तो मृतक छात्रा सुबह सामान्य लग रही थी. उसने सभी के साथ सुबह प्रेयर में भी हिस्सा लिया था. अपनी कक्षा में जाते वक्त लडखड़ा कर नीचे गिर गई.

वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि छात्रा के सिर पर चोट का निशान है. शुरूआती रिपोर्ट देखने के बाद यही लग रहा है कि ये चोट नीचे गिरने के दौरान लगी हो सकती है. वही छात्रा के विसरा का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा.

Last Updated : Aug 24, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details