गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्रामएक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली चौथी कक्षा की एक छात्रा की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Girl Student Died In Gurugram) गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सोमवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 65 की रहने वाले रिपुदमन वालिया की 10 साल की बेटी अमायरा द श्रीराम मिलेनियम स्कूल गुरुग्राम (The Shriram Millennium School Gurugram) में चौथी कक्षा की स्टूडेंट थी. रोजाना की तरह सोमवार को भी सुबह अमायरा अपने स्कूल गई थी. प्रेयर खत्म होने के बाद अमायरा अपनी क्लास में जा रही थी. तभी सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले ही वह गिर गई. इस बात का पता चलते ही स्कूल प्रबंधन की तरफ से उसे फौरन पास के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.