गुरुग्राम: बादशाहपुर इलाके में तीन साल की मासूम से रेप के आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जनवरी में आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज हुआ था. गुरुग्राम एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि बदमाश तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद गुरुग्राम से मध्यप्रदेश फरार हो गया था. वो वहां नरसीपुर जिले में मजदूरी कर रहा था. गुरुग्राम पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली.
ये भी पढ़ें- Bounty Criminal Arrested In Nuh: नूंह में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश और उसका साथी गिरफ्तार, अवैध हथियार और कार बरामद
आरोपी की सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने टीम का गठन किया और मध्यप्रदेश में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी गोविंद पर गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा मध्यप्रदेश में भी 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. फरीदाबाद में उसने अपनी ही बीवी पर जानलेवा हमला किया था. उस मामले में 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसे तब गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था.
प्रियांशु दीवान के मुताबिक आरोपी एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है. जिस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसको गिरफ्तार करने के पुलिस काफी समय से प्रयास कर रही थी. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि पीड़ित बच्ची का पिता अपने काम पर गया हुआ था. मौका पाकर उसने बच्ची के साथ वारदात को अंजाम दिया और वहां से अपने गांव चला गया. पुलिस से छुपने के लिए वो अपने गांव से 400 किलोमीटर पैदल दूसरे गांव में चला गया.
ये भी पढ़ें- Rape Convict Sentenced in Sonipat: सोनीपत कोर्ट ने रेप के दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा, 1 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया
गुरुग्राम एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपी पैदल ही मध्यप्रदेश के बरभान गांव में पहुंचा. वहां जाकर आरोपी मजदूरी करने लगा. पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. जिसे अब अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.