हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में जर्मन एंबेसी का प्रोटोकॉल अधिकारी कैसीनो चलाते गिरफ्तार, कई हाई प्रोफाइल लोग भी हो सकते हैं शामिल - जर्मन एंबेसी प्रोटोकॉल अधिकारी गिरफ्तार

जर्मन एंबेसी के प्रोटोकॉल अधिकारी को कैसीनो चलाते गिरफ्तार किया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने रेड मारकर करोड़ों के 'काला कारोबार' का भंडाफोड़ किया है.

गुरुग्रान अवैध कैसीनो भंडाफोड़
जर्मन एंबेसी का प्रोटोकॉल अधिकारी कैसीनो चलाते गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2021, 6:40 PM IST

Updated : May 29, 2021, 6:59 PM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम पुलिस ने शहर के पॉश इलाके में अवैध तरीके से चलाए जा रहे कैसीनो (illegal casino in gurugram) का भंडाफोड़ का 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये कैसीनो अवैध तरीके से एंबेसी के एक प्रोटोकॉल अधिकारी द्वारा संचालित किया जा रहा था.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सुशांत लोक के बी ब्लॉक के 33-A में अवैध कैसीनो चलाया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कोठी में रेड कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 100 से ज्यादा प्लेइंग कार्ड्स और प्लास्टिक चिप्स (कैसिनो में इस्तेमाल) को बरामद किया.

जर्मन एंबेसी का प्रोटोकॉल अधिकारी कैसिनो चलाते गिरफ्तार

ये भी पढ़िए:दिनदहाड़े डॉक्टर दंपती को गोलियों से किया छलनी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

जर्मन एंबेसी का प्रोटोकॉल अधिकारी है मास्टरमाइंड

इस मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर 29 के थाना प्रभारी अमन सिंह ने बताया कि पुलिस ने कैसीनो के मास्टरमाइंड के अलावा 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो शुरुआती पूछताछ में कैसीनो का मास्टरमाइंड प्रवेश कपूर ने रेड के दौरान भी अपने ओहदे की हनक दिखाने की कोशिश की थी. पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि अवैध तौर पर कसीनो चला रहा प्रवेश कपूर जर्मन दूतावास में प्रोटोकॉल अधिकारी (German Embassy Protocol officer) के तौर पर तैनात था.

ये भी पढ़िए:गैंगस्टर बेटे की मौत का 5 साल बाद मां ने ऐसे लिया बदला, गैंग चलाया, रेकी की और उतार दिया मौत के घाट

साथ ही पुलिस ये छानबीन करने में जुटी है कि इतने बड़े तौर पर यहां चल रहे कैसीनो के तार कहां-कहां से जुड़े हो सकते हैं? क्योंकि ये मामला दूतावास से जुड़े अधिकारी यानी हाई प्रोफाइल है तो लिहाजा पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Last Updated : May 29, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details