हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में 30 करोड़ की चोरी का मामला: मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया गिरफ्तार - हरियाणा एसटीएफ की कार्रवाई

हरियाणा एसटीएफ ने 30 करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया (vikas lagarpuria arrested in gurugram) को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर नाकेबंदी कर गैंगस्टर को धर दबोचा.

Gangster Vikas arrested in Gurugram Wanted gangster Vikas caught STF action in Gurugram
हरियाणा एसटीएफ की कार्रवाई: 30 करोड़ चोरी के मामले में वांटेड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया गिरफ्तार, गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर से पकड़ा

By

Published : Dec 15, 2022, 7:42 PM IST

एसटीएफ ने गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर नाकेबंदी कर गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को धर दबोचा.

गुरुग्राम: हरियाणा एसटीएफ की टीम ने 30 करोड़ से ज्यादा की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंगस्टर विकास लगरपुरिया (gangster vikas lagarpuria) को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ टीम (STF action in Gurugram) ने गैंगस्टर को दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से पकड़ा है. एसटीएफ को गैंगस्टर के अपने बीमार पिता से मिलने अपने गांव जाने का इनपुट मिला था. इस पर टीम ने गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर नाकेबंदी की.

पुलिस ने यहां से निकलने वाले वाहनों की जांच की और कई लोगों से पूछताछ की थी. आखिरकार पुलिस ने गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए जांच के दौरान बार-बार अपना नाम और ठिकाना बदल रहा था. दुबई से अपनी गैंग चलाने वाला विकास लगरपुरिया (Gangster Vikas arrested) आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

हरियाणा एसटीएफ ने गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को गिरफ्तार किया.

इस शातिर बदमाश ने तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद अपनी पहचान कबूल की. उसके बाद एसटीएफ की टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया. विकास पर ना केवल गुरुग्राम बल्कि हरियाणा के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ दिल्ली, यूपी, पंजाब और राजस्थान सहित कुल मिलाकर 24 मामले दर्ज हैं. जिनमें से हत्या के प्रयास के एक मामले में यह जेल में सजा काट रहा था. पैरोल के दौरान 2015 में विकास फरार हो गया था. उसके बाद से वह दुबई से अपनी गैंग को ऑपरेट करता था.

पढ़ें:पति को सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिला की किडनी निकाली, डॉक्टर समेत 6 पर एफआईआर

30 करोड़ की चोरी का था मास्टरमाइंड: गुरुग्राम में पिछले वर्ष अगस्त में हुई 30 करोड़ की चोरी का यह मास्टरमाइंड था. इस बड़ी वारदात में गुरुग्राम पुलिस के आईपीएस अधिकारी के साथ दिल्ली स्पेशल पुलिस का जवान भी इसमें शामिल था. वहीं दो डॉक्टरों ने भी इस वारदात को अंजाम देने में अपना अहम रोल निभाया था. दुबई में बैठे विकास की योजना पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस पूरे मामले में एसटीएफ की टीम अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया का इसी सप्ताह लाइव डिटेक्टिव टेस्ट भी करवाया गया है. जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. मास्टरमाइंड विकास की गिरफ्तारी के बाद इस वारदात में और कई खुलासों की भी उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ें:ट्रेन की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती की मौत, रेलवे लाइन पार करते वक्त हुआ हादसा

चोरी हुए 30 करोड़ में से 6 करोड़ बरामद: एसटीएफ की टीम ने चोरी हुए 30 करोड़ में से अभी तक करीब 6 करोड़ रुपए बरामद किए हैं. फिल्मी स्टाइल में दुबई से बैठकर जिस तरह से गैंगस्टर लगरपुरिया ने 30 करोड़ की चोरी की थी. उसका प्लान देखकर गुरुग्राम पुलिस के साथ एसटीएफ के भी होश उड़ गए थे. अब गैंगस्टर की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ को बहुत बड़ी राहत मिलने के साथ-साथ कई और अहम खुलासे होने की भी उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details