गुरुग्राम: सोमवार को जिला प्रशासन ने नाहरपुर रूपा गांव में कुख्यात गैंगस्टर कौशल (gangster Kaushal chaudhary) के अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त (gangster Kaushal illegal house demolished) कर दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. गैंगस्टर कौशल चौधरी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया था. इसी कब्जे को खाली कराने के लिए प्रसाशन ने कार्रवाई की.
प्रशासन ने करीब दो करोड़ की लागत से बने मकान को बुलडोजर की मदद से पूरी तरह से जमींदोज कर दिया. सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम अपने दफ्तर दल बल के साथ गैंगस्टर कौशल के नाहरपुर रूपा में बने अवैध निर्माण पर पहुंची और तोड़फोड़ की कार्रवाई की. बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर कौशल पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, लूट, फिरौती और मारपीट के अलावा कई अन्य आपराधिक मामले शामिल हैं.