हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में गैंगस्टर कौशल चौधरी पर प्रशासन की कार्रवाई, अवैध मकान को बुलडोजर से किया ध्वस्त - gangster Kaushal chaudhary

जिला प्रशासन ने नाहरपुर रूपा गांव में कुख्यात गैंगस्टर कौशल (gangster Kaushal chaudhary) के अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त (gangster Kaushal illegal house demolished) कर दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.

gangster Kaushal illegal house demolished
gangster Kaushal illegal house demolished

By

Published : Oct 31, 2022, 8:42 PM IST

गुरुग्राम: सोमवार को जिला प्रशासन ने नाहरपुर रूपा गांव में कुख्यात गैंगस्टर कौशल (gangster Kaushal chaudhary) के अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त (gangster Kaushal illegal house demolished) कर दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. गैंगस्टर कौशल चौधरी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया था. इसी कब्जे को खाली कराने के लिए प्रसाशन ने कार्रवाई की.

प्रशासन ने करीब दो करोड़ की लागत से बने मकान को बुलडोजर की मदद से पूरी तरह से जमींदोज कर दिया. सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम अपने दफ्तर दल बल के साथ गैंगस्टर कौशल के नाहरपुर रूपा में बने अवैध निर्माण पर पहुंची और तोड़फोड़ की कार्रवाई की. बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर कौशल पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, लूट, फिरौती और मारपीट के अलावा कई अन्य आपराधिक मामले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में गैंगस्टर कौशल गैंग के अपराधियों के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, जानिए क्या है मामला

इससे पहले फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने सेक्टर 31 एरिया में एत्मादपुर सब्जी मंडी में बने नशा तस्कर आसमा खातून (Drug peddler Asma Khatun faridabad) की अवैध दुकानों को भी तोड़ दिया था. महिला के खिलाफ अवैध नशा तस्करी के 7 मुकदमे दर्ज हैं. महिला की दो बेटियों अफसाना और शबाना के खिलाफ भी नशा तस्करी के 2-2 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी महिला सब्जी मंडी में दुकान लगाती थी और इसकी आड़ में नशा बेचने का काम करती थी. नशा तस्करी के मामले में शामिल रही इस महिला की दुकानों को पुलिस तथा फरीदाबाद नगर निगम की टीमों ने ध्वस्त कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details