चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि एनएफटी (Non-fungible token), एआई (Artificial Intelligence) और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर गुरुग्राम में 13 व 14 जुलाई को दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गुरुवार को गृह मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक में प्रतिनिधियों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार की प्रगति और सांस्कृतिक विरासत की यात्रा के साथ-साथ एक मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी सहित कई कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई. कौशल ने कहा कि सम्मेलन के प्रतिनिधियों को हरियाणा के जीवंत इतिहास, प्रगति और विकास की दिशा में गहन जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सेमिनार, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं और अन्य आकर्षक कार्यक्रमों की श्रृंखला की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में जी-20 के ऑफिशियल इंगेजमेंट ग्रुप का सम्मेलन, बढ़ते कोविड 19 पर भी हुआ मंथन