हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना में अब होगा निशुल्क आंखों का चेकअप, जल्द खुलेगा विजन सेंटर - free eye test in sohna

सोहना में जल्द निशुल्क आंखों का इलाज किया जाएगा. दरअसल,समाज सेवी संस्था लायंस क्लब की ओर से जल्द ही विजन सेंटर खोला जाएगा.

free vision center in sohna
सोहना में अब होगा निशुल्क आंखों का चेकअप

By

Published : Dec 9, 2019, 2:47 PM IST

गुरुग्राम: समाज सेवी संस्था लायंस क्लब सोहना में जल्द ही आई विजन सेंटर खोलेगा. सेंटर में लोगों का फ्री आई चेकअप किया जाएगा. ये जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने सोहना गुरुद्वारे में दी.

सोहना में खुलेगा विजन सेंटर
दरअसल, रविवार को लायंस क्लब की ओर से कैंप लगाया गया था. जिसमें 503 मरीजों ने इलाज किया गया. वहीं इस दौरान 30 मरीजों को चिन्हित भी किया गया. जिनके मोतियाबिंद का इलाज निशुल्क दिल्ली हॉस्पिटल में कराया जाएगा. इन मरीजों के इलाज का पूरा खर्चा लायंस क्लब की ओर से उठाया जाएगा.

सोहना में अब होगा निशुल्क आंखों का चेकअप

ये भी पढ़िए:एंटी करप्शन डे पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम मनोहर लाल ने की शिरकत

सेंटर में किया जाएगा निशुल्क इलाज

सोहना लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए सोहना में आई विजन सेंटर खोलने जा रहा है, ताकि गरीब मरीजों को पूरी सुविधा हर दिन मिल सके. उन्होंने बताया कि लायंस क्लब लोगों के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर तरह-तरह के स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाता है और आगे भी संस्थान की ओर से मरीजों का फ्री में इलाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details