हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरूग्राम: वाटिका बिल्डर के खिलाफ दो करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज - वाटिका बिल्डर पर गबन का आरोप

गुरूग्राम में वाटिका बिल्डर के खिलाफ दो करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. इस बार वाटिका बिल्डर के दो डारेक्टर्स सहित कुल 5 लोगों पर दो करोड़ से ज्यादा के गबन का आरोप लगा है.

वाटिका बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : Sep 4, 2019, 8:35 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 8:48 AM IST

गुरूग्राम: वाटिका बिल्डर के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद दो करोड़ के गबन का केस दर्ज हुआ है. शीतला कॉलोनी के रहने वाले विजय पाल नाम के शख्स ने वाटिका बिल्डर की साइट पर केबी कंपनी से बिल्डिग मेटेरियल का माल डाला था. लेकिन एक करोड़ से ज्यादा का बिल होने के बाद भी बिल्डर ने विजयपाल को पैसा देने के बजाय उसी पर कम माल डालने का केस दर्ज करवा दिया.

वाटिका बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज, देखें वीडियो

विजयपाल ने गुरूग्राम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बिल्डर ने उसे पैसे के बदले में एक दुकान अलॉट कर दी. जिसके बाद विजयपाल को वो दुकान भी नहीं दी गई. कोर्ट में केस की सुनवाई के बाद अब बादशाहपुर थाने में वाटिका कंपनी के दो डायरेक्टर्स सहित केबी कंपनी के प्रबंधकों सहित 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

अधिकारियों से भी होगी पूछताछ

फिलहाल गुरूग्राम पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद दो करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही अब पुलिस बिल्डर्स के साथ उसकी दूसरी सहयोगी कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है.

Last Updated : Sep 4, 2019, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details