गुरुग्राम:भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. प्रणब दा के चले जाने से सोहना के दौहला गांव के ग्रामीण भी बेहद दुखी हैं. बता दें कि ये वहीं दौहला गांव है, जिसे 2017 में प्रणब मुखर्जी ने गोद लिया था.
दौहला गांव के ग्रामीणों के मुताबिक साल 2017 में जब से प्रणब दा ने उनके गांव को गोद लिया. तब से गांव की किस्मत ही बदल गई. गांवों में फाइव एच यानी तकनीक, स्वास्थ्य, खुशी, इंसानियत और भाईचारे को बढ़ाने के मूल मंत्र पर काम किया गया. जिसका नतीजा ये है कि आज ये गांव विकास की नई-नई बुलंदियां छू रहा है.
गौरतलब है कि 2017 में प्रणब मुखर्जी ने 126 गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए चुना था. इनमें हरियाणा के पांच गांव भी शामिल थे. जिनमें सोहना ब्लॉक के गांव दौहला, हरचंदपुर और अलीपुर शामिल हैं. वहीं पटौदी ब्लॉक के गांव ताज नगर और मेवात जिला का रोजका मेव गांव शामिल हैं.