हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'श्रीकृष्ण का रोल महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के लिए किया है'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के रिटायर होने पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि धोनी और सुरेश रैना भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिया है.

former cricketer atul wassan reaction on mahender singh dhoni retirement
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन

By

Published : Aug 16, 2020, 4:45 PM IST

गुरुग्राम:पूर्व भारतीय क्रिकेट अतुल वासन ने महेंद्र सिंह धोनी की तुलना महाभारत के युद्ध में सारथी रहे श्रीकृष्ण और विराट कोहली की अर्जुन से की. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि धोनी के जाने से टीम पर कोई असर पड़ेगा. धोनी जैसा बड़ा खिलाड़ी होने बड़ी बात है. उन्होंने टीम के लिए धोनी का योगदान भी अहम है. साथ ही उन्होंने कहा कि धोनी ने टीम को एक बढ़िया कप्तान तैयार करके दिया है.

वासन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एक मेंटर के रूप में विराट कोहली के साथ रहे हैं. महाभारत में अर्जुन इतने बड़े योद्धा ना होते, अगर उनके सारथी श्रीकृष्ण ना होते. महेंद्र सिंह धोनी ने कृष्ण का रोल विराट के लिए किया है. शुरुआत के दौर में आपके पास ऐसा खिलाड़ी हो जिससे आप पूछ सकें, अब क्या करना है? धोनी ने हर मौके पर टीम को सही दिशा दी है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन की प्रतिक्रिया

साथ ही वासन ने कहा कि टीम के लिए ऐसी कोई चीज नहीं जो धोनी ना की हो. हर ट्राफी जीती है. चाहे वो टी-20 वर्ल्डकर हो, 50 ऑवर का हो, चैंपियन ट्रॉफी हो. धोनी ने देश को सब दिया है. आईपीएल भी वो कई बार जीत चुके हैं. इस खेल ने आज तक ऐसा कप्तान कभी नहीं देखा.

ये भी पढे़ं:-'मैं पल दो पल का शायर हूं' गाने के साथ धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

सुरेश रैना के रिटायर होने उन्होंने कहा सुरेश रैना को भी लगता है कि उनकी गेम अब फ्रेंचाइज क्रिकेट में ही बची है. उनके लिए वापसी कर पाना भी मुश्किल होगा, जिस हिसाब से अब टीम है. जब कोई खिलाड़ी उम्र के एक दायरे में पहुंच जाता है, तो उसे लगता है कि टी-20 ही एक ऐसा फोर्मेट है. जहां पर वो कुछ और दिन खेल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details