बाढ़ से खराब हुई किसानों की फसल का मुआवजा देगी सरकार- जेपी दलाल गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में 237 करोड़ से ज्यादा की 34 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम वासियों को ये सौगात दी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कृषि मंत्री जेपी दलाल पहुंचे. इस दौरान कृषि मंत्री ने हरियाणा के इलाकों में बाढ़ की वजह से किसानों की फसल खराब होने पर मुआवजे को लेकर जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-बाढ़ के पानी को लेकर आमने-सामने हुए ग्रामीण, जमकर हुई पत्थरबाजी, गांव में तनाव का माहौल
जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में आई बाढ़ के कारण किसानों की फसल कई जगह खराब हो गई. बाढ़ के कारण कई जगह पशु और जनहानि की भी खबर मिली है. उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत से ही बेमौसम की बरसात और जल्द मानसून के आने से किसानों की फसल चौपट हो गई. किसानों के नुकसान को लेकर सरकार गंभीर है. जिस किसान की फसल खराब हुई है उन्हें सरकार पूरा मुआवजा देगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बाढ़ से 1350 गांव प्रभावित, 148 जगहों पर टूटी सड़कें, जलभराव वाले स्थानों पर बनेगी स्थाई पुलियां– डिप्टी सीएम
हरियाण में बाढ़ से करीब 1350 गांव प्रभावित हुए हैं. इन गांवों में किसानों की फसल भी पूरी तरब बर्बाद हो गई. 148 जगहों पर सड़कें खराब हो गई हैं. इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए करीब 230 करोड़ का बजट बनाया गया है. सरकार किसानों की खराब फसल का आंकलन करने में जुटी है. मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां पर 100 प्रतिशत फसल खराब हुई हैं वहां तुरंत 15 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों के खाते में पैसा भेजा जायेगा.
हथिनीकुंड बैराज का पानी छोड़े जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर बोलते हुए कृषि मंत्री चेक दलाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही झूठ की राजनीति करती आई है।उन्होंने कहा कि जितना पानी दिल्ली में गया है उतना पानी हरियाणा में भी गया है।जिससे हरियाणा के कई इलाके भी बढ़ से प्रभावित हुए हैं इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में आज फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 16 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट