गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इस समय गुरुग्राम में 166 कोरोना से संक्रिमित मरीज हैं. वहीं 67 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 99 बची है.
गुरुग्राम से जो 5 नए कोरोना के मामले आए हैं. उनमें से एक मामला गुरुग्राम के शीतला कॉलोनी का है. एक मामला गुरुग्राम उद्योग विहार में एक कॉल सेंटर में काम करने वाला कर्मी है. एक मामला गुरुग्राम के बसई से सामने आया है जो गुरुग्राम के बसई की एक मेडिकल इक्विपमेंट्स फैक्ट्री में काम करने वाला कर्मी है और एक मामला गुरुग्राम के ही उद्योग विहार की एक्सपोर्ट फैक्ट्री से सामने आया है और एक मामला गुरुग्राम के सेक्टर-28 से सामने आया है.
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन गुरुग्राम में बढ़ता मरीजों का आंकड़ा अब जिला प्रशासन के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. गुरुग्राम में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें हैं, प्रशासन ने उन एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इन बढ़ते मामलों पर अंकुश कब लग पाएगा?
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 74250 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 2409 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 364 जबकि 11 इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.