गुरुग्राम:बीएसएफ (BSF) की भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तरह नकल कर रहे 5 छात्रों को पकड़ा गया है (BSF exam cheating). परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थी मोबाइल के जरिए नकल और एक युवक दूसरे युवक की जगह परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा गया है. सभी को रविवार को परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था. अब इन सभी को सोमवार को अदालत में पेशकर भोंडसी थाना पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर ले लिया है. बता दें कि, रविवार को बीएसएफ में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा के लिए कई स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
गुरुग्राम के आरबीएसएम पब्लिक स्कूल, दमदमा भोंडसी में भी बीएसएफ कॉन्स्टेबल पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान बीएसएफ विजिलेंस की टीम द्वारा जांच के दौरान 5 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए. परीक्षा कराने के लिए गठित बोर्ड के सहायक कमांडेंट चंद्रशेखर की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार कैथल का रहने वाला पंकज नामक युवक मनोज कुमार के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है.