हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BSF सिपाही परीक्षा में मुन्ना भाई फिल्म की तरह हो रही थी नकल, 5 गिरफ्तार - बीएसएफ परीक्षा नकल

गुरुग्राम में बीएसएफ की सिपाही पद (BSF constable exam) की लिखित परीक्षा के दौरान 5 परीक्षार्थियों को नकल करते (BSF exam cheating) हुए पकड़ा गया है. इनमें से 4 परीक्षार्थी फोन और ब्लूटूथ के जरिए नकल कर रहे थे.

exam
BSF written exam

By

Published : Aug 30, 2021, 9:14 PM IST

गुरुग्राम:बीएसएफ (BSF) की भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तरह नकल कर रहे 5 छात्रों को पकड़ा गया है (BSF exam cheating). परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थी मोबाइल के जरिए नकल और एक युवक दूसरे युवक की जगह परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा गया है. सभी को रविवार को परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था. अब इन सभी को सोमवार को अदालत में पेशकर भोंडसी थाना पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर ले लिया है. बता दें कि, रविवार को बीएसएफ में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा के लिए कई स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

गुरुग्राम के आरबीएसएम पब्लिक स्कूल, दमदमा भोंडसी में भी बीएसएफ कॉन्स्टेबल पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान बीएसएफ विजिलेंस की टीम द्वारा जांच के दौरान 5 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए. परीक्षा कराने के लिए गठित बोर्ड के सहायक कमांडेंट चंद्रशेखर की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार कैथल का रहने वाला पंकज नामक युवक मनोज कुमार के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद की डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीतिका जाखड़ पर मारपीट का आरोप, CCTV में कैद वारदात

इसके अलावा बीएसएफ विजिलेंस की टीम ने चार छात्रों को ब्लूटूथ के जरिए नकल करते हुए पकड़ा. आरोपी जगविंदर से एक ब्लूटूथ, एक सिम और इयरपीस मिला है. जगविंदर हिसार के हांसी का रहने वाला है. इसके अलावा भिवानी जिले के डाडमा का सोमवीर, यूपी के चांदपुर के रहने वाले नवनीत व नितिन के पास से भी टीम ने ब्लूटूथ, मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं. पुलिस ने पंकज, जगविंदर, सोमवीर सिंह, नवनीत कुमार और नितिन कुमार के खिलाफ धारा 120 बी, 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है. अब पूछताछ में ये बात सामने आएगी कि ये लोग ब्लूटूथ और मोबाइल से किस व्यक्ति से कनेक्ट थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details