गुरुग्राम: शक्ति नगर इलाके में 50 साल के अजय पर फायरिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि अजय ने पार्क में बैठकर नशा रहे युवकों को ये कह दिया था कि पार्क को नशा का अड्डा ना बनाओ. इस बात से खफा युवकों ने घर के बाहर बैठे अजय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में अजय को दो गोलियां लगी. जिसके बाद गंभीर हालत में अजय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि 50 साल के अजय शर्मा को इलाके में प्रकृति प्रेमी के तौर पर जाना जाता है. वो शक्ति नगर स्थित पार्क में पेड़ लगाने से लेकर उनको पानी देने और उनकी देख-रेख का काम करता है. बीते कुछ दिनों से अजय ने देखा के कुछ युवकों ने पार्क को नशा तस्करी का अड्डा बन लिया है. जब उसने इस बात का विरोध किया, तो नशा तस्करों ने घर के बाहर बैठे अजय उर्फ अंजू पर फायरिंग कर दी. पूरी वारदात आसपास के सीसीटीवी में कैद हो गई.