गुरुग्राम: बीते 24 घंटे में गुरुग्राम में आग की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शुक्रवार देर रात गुरुग्राम सेक्टर14 के पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी और अनाज मंडी के गोदाम में आग (Fire in grain warehouse in Gurugram) लग गई थी. दोनों ही जगह दमकल विभाग की दर्जनभर गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इन दिनों तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बढ़ते तापमान से आगजनी (fire incidents in gurugram) की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. गुरुग्राम में बीते 2 दिन की बात करें तो दो दिन में 2 आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें करोड़ों रुपये के सामान जलकर राख होने का अनुमान है. इन आगजनी की घटनाओं ने एक व्यक्ति मौत भी हुई है.