गुरुग्राम: बीती रात साइबर सिटी गुरुग्राम में एक गाड़ी में उस समय आग लग गई, जब गाड़ी एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी थी. पेट्रोल पंप के पास कार में लगी आग को देखकर लोगों में खलबली मच गई. सभी लोग मौके से भाग खड़े हुए. ये घटना गुरुग्राम के सोहना रोड़ की है.
कुछ ही समय में जली पूरी कार
जिस समय कार में आग लगी उस वक्त कार में कोई नहीं था. अगर कार में कोई होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. देखते ही देखते कार कुछ ही समय में आग का गोला बन गई. पेट्रोल पंप के पास कार में लगी आग पर काबू पाने के लिए पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मी अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंच गए. साथ ही पुलिस को सूचना दी गई.