गुरुग्राम:साइबर सिटी के अशोक विहार इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर में जबरदस्त आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी की लपटे कई फीट ऊपर तक उठ रही थी.
ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग
जानकारी के मुताबिक अशोक विहार इलाके में लगे ट्रांसफॉर्मर से अचानक चिंगारी निकली. जिसके बाद देखते ही देखते ट्रांसफॉर्मर आग की चपेट में आ गया. वहीं ट्रांसफॉर्मर का तेल फैल जाने से आग और ज्यादा बढ़ गई और देखते ही देखते आग की लपटे कई फीट ऊपर तक उठने लगी.
ट्रांसफार्मर में लगी आग, वीडियो देखिए ये भी पढ़िए:मोहाली में इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया, दर्शकों में जबरदस्त जोश
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. अभी तक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़िए: अनिल विज के वार पर दीपेंद्र का पलटवार, कहा- अहंकार में डूबे हैं मुख्यमंत्री साहब और उनके मंत्री