हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में एलपीजी गैस लीक होने से हुआ हादसा, 13 वर्षीय बेटे के साथ झुलसे दंपत्ती, जानें पूरा मामला - साइबर सिटी गुरुग्राम का सेक्टर 5

शहर के सेक्टर पांच में एलपीजी गैस सिलेंडर लीक (Fire in house in Sector 5 Gurugram) होने से लगी आग से दंपत्ती बुरी तरह से झुलस गए. इतना ही नहीं कमरे में मौजूद उनका 13 वर्षीय बेटे के पैर भी झुलस गए. तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Fire in house in Sector 5 Gurugram
गुरुग्राम में एलपीजी गैस लीक होने से हुआ हादसा

By

Published : Jun 5, 2023, 12:56 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. गुरुग्राम के सेक्टर 5 इलाके के एक मकान में एलपीजी गैस सिलेंडर लीक होने से धमाके के साथ आग लग गई. जिससे किराए के कमरे में रह रहे दंपत्ती और उनका 13 साल का बच्चा बुरी तरह से झुलस गए. गुरुग्राम में आगजनी की सुबह हुई इस घटना से आस-पड़ोस में भी हड़कंप मच गया. तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दंपत्ती की हालत गंभीर बनी हुई है.


साइबर सिटी गुरुग्राम का सेक्टर 5 इलाके में गैस सिलेंडर लीक होने से सुबह पांच बजे धमाका हो गया. इस धमाके से लोगों की नींद उड़ गई. सूचना मिलते ही दमकल व गुरुग्राम सेक्टर-5 पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और धमाके के कारण घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. घायल होने वालों में एक 13 साल का बच्चा भी शामिल है. अस्पताल में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :सोनीपत में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान में लगी आग, महिला समेत दो बच्चे झुलसे



जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शहनाजपुर के रहने वाले पप्पू बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने वाले के पास रेहड़ी चलाते हैं. वह अपनी पत्नी नैनमणी और 13 साल के बेटे राजबीर के साथ गुड़गांव गांव में किराए पर रहते हैं. रविवार रात को वे रोजाना की तरह अपने घर पर सोए थे. रात को घर पर रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया. सुबह करीब पांच बजे जब पप्पू की नींद खुली तो वह बीड़ी पीने लगे.

जैसे ही बीड़ी जलाने के लिए उन्होंने माचिस जलाई, वैसे ही जोरदार धमाका हो गया और घर में आग लग गई. कमरा अंदर से बंद होने के कारण आग ने घर में रखे सामान को भी अपने आगोश में ले लिया. पुलिस के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के मकानों में भी कंपन महसूस किया गया. जिस स्थान पर धमाका हुआ वहां से सेक्टर-5 थाना भी नजदीक ही है. धमाके की आवाज सुनकर पुलिस भी हरकत में आ गई और तुरंत मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें:देर रात घर में लगी आग, एक युवक की जिंदा जलने से मौत, गैलरी में सो रहा भाई नहीं बचा सका जान

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, जिसने समय रहते आग पर काबू पा लिया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम में एलपीजी गैस लीक से लगी आग में पप्पू और उसकी पत्नी नैनमणी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि बेटे राजबीर के पैर झुलसे हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत यह रही कि आगजनी के बावजूद एलपीजी गैस सिलेंडर नहीं फटा, जिससे भयानक हादसा होने से बच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details