गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है. गुरुग्राम के पटौदी चौक इलाके के पास घर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया. इस हादसे में 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई है. मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह पटौदी चौक इलाके के पास घर से काला धुआं निकलने लगा. इस बात की जानकारी स्थानीय निवासियों ने दमकल विभाग को दी. फायरब्रिगेड की टीम जब मौके पर पहुंची तो उनको बताया गया कि घर के अंदर मौजूद सिलेंडर फट चुके हैं. इस वजह से आग लगी है. जैसे ही दमकल विभाग ने जांच की तो पता चला कि सिलेंडर नहीं AC और फ्रिज के कंप्रेसर फटने से ये आग लगी है. एक के बाद एक करके लगातार तीन कंप्रेसर फटने आग ने इतना विकराल रूप ले लिया.
ये भी पढ़ें-फांसी पर लटकने जा रही थी मां, 8 साल के बच्चे ने पुलिस को फोन कर ऐसे बचाई जान