गुरुग्राम: जिला गुरुग्राम (Gurugram) के मानेसर इलाके में रविवार दोपहर एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. ये घटना सेक्टर-1 इलाके की है, अचानक कार से धूंआ निकलने लगा और उसके बाद आग भड़क गई. गनीमत रही कि इस आग की चपेट में कार ड्राइवर नहीं आया, लेकिन कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई.
Video: सीएनजी कार में लगी आग, ब्लास्ट होने के डर से भागे लोग - गुरुग्राम कार आग वीडियो
गुरुग्राम के मानेसर इलाके में देर शाम अचानक एक सीएनजी कार में आग (Fire in CNG Car) लग गई. कार में आग लगते ही पूरे इलाके में खलबली मच गई. ब्लास्ट होने के डर से लोगों में भगदड़ी मच गई.
गुरुग्राम सीएनजी कार में लगी आग
बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी किट थी. लोगों को डर था कि कार में ब्लास्ट हो सकता है, इसलिए आसपास भगदड़ मच गई. लोग अपनी गाड़ियों को वहीं छोड़ दूर हो गए. जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई.