गुरुग्राम: मंगलवार को गुरुग्राम में कार में आग (fire in car in gurugram) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि कार सवार बाप बेटे की जान बाल-बाल बच गई. झुंडसराय (jhund sarai village gurugram) के रहने वाले एडवोकेट रामानंद यादव ने बताया कि वो अपने बेटे के साथ आर्टिगा कार में गांव झुंडसराय से सेक्टर-92 की सारे होम्स सोसाइटी जा रहे थे.
यहां उनका भाई उनका इंतजार कर रहा था. जैसे ही वो गांव ढोरका में शिव मंदिर के पास पहुंचे तो उनके बेटे ने गाड़ी के बोनट से धुआं निकलता देखा. इसके बारे में उसने अपने पिता रामानंद को बताया. धुआं उठता देख रामानंद के बेटे ने ब्रेक लगाकर कार को साइड में रोका तो, ब्रेक लगाते ही कार के बोनट से आग की लपटें उठने लगीं. जिसके बाद दोनों बाप बेटे ने कार के गेट खोलकर छलांग लगा दी.