हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Fire in Gurugram: गुरुग्राम में रिहायशी इमारत की 5वीं मंजिल में लगी आग, पति की मौत, बाल-बाल बची पत्नी - गुरुग्राम में एक मकान में लगी आग

गुरुग्राम के सेक्टर-59 में एक रिहायशी इमारत की 5वीं मंजिल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत (Fire Caught in a house in gurugram ) हो गई. जबकि इस हादसे में मृत व्यक्ति की पत्नी बाल-बाल बच गई.

Fire Incident in Gurugram
गुरुग्राम में रिहायशी इमारत की 5वीं मंजिल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत.

By

Published : Jan 19, 2023, 10:41 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के विभिन्न जिलों में इन दिनों आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं, गुरुग्राम के सेक्टर-59 में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक रिहायशी इमारत की पांचवीं मंजिल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते फ्लैट अंदर से जलकर राख हो गया.

बता दें कि गुरुग्राम में सेक्ट-59 में ईडब्ल्यूएस के फ्लैट बने हुए हैं. इसी इमारत की पांचवीं मंजिल पर एक फ्लैट के अंदर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फ्लैट के अंदर पति-पत्नी मौजूद थे. वहीं, आग लगते ही पत्नी फ्लैट के बाहर निकल गई, जबकि 42 वर्षीय व्यक्ति इस आग से बचने के लिए फ्लैट के अंदर ही छुप गया. लेकिन देखते ही देखते यह आग पूरे फ्लैट में फैल गई, जिसके चलते 42 वर्षीय व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. दमकल विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आग में फंसे व्यक्ति को निकालने की भी कोशिश की गई, लेकिन पांचवी मंजिल पर आग होने के चलते फ्लैट के अंदर आग ने पूरे फ्लैट को अपने आगोश में ले लिया. यही कारण रहा कि दमकल विभाग के कर्मचारियों की मशक्कत के बाद भी इस व्यक्ति को आग से बाहर नहीं निकाला जा सका. दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस तरह के हादसों में कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह से फंसता है तो उसकी पहली प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि वह आग से बाहर निकले और सुरक्षित जगह पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें:बल्लभगढ़ में बेकरी की दुकान में लगी भयंकर आग, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details