गुरुग्राम: सेक्टर 18 गुरुग्राम में काफी समय से बंद पड़ी कंपनी में बुधवार सुबह आग (fire in sector 18 company) लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी कि कंपनी के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया.
बताया जा रहा है कि कंपनी लंबे वक्त बंद पड़ी थी. आग की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. गनीमत रही कि घटना के वक्त कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिससे किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. ये कंपनी किसकी है और क्यों बंद पड़ी थी. इन सभी चीजों का अभी तक पता नहीं चला है.