हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: 700 झुग्गियों में लगी आग, कई जिंदगियां बर्बाद, 6 घंटे के बाद बुझी आग, सब जलकर खाक - गुरुग्राम झोपड़पट्टी आग हादसा

आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियों ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

gurugram slums fire broke, गुरुग्राम झोपड़ी आग लगी
गुरुग्राम: 700 झुग्गियों में लगी आग, कई जिंदगियां बर्बाद, 6 घंट के बाद बुझी आग

By

Published : Apr 3, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 4:54 PM IST

गुरुग्राम:शनिवार की अल सुबह गुरुग्राम के नाथूपुर इलाके में बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से वहां पर बनी करीब 700 झुग्गियां जलकर खाक हो गई. इस आग को बुझाने में दो दर्जन दमकल की गाड़ियों को 6 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.

बता दें कि दमकल विभाग को लगभग 2 बजे आग की सूचना दी गई. जिसके बाद गुरूग्राम के सेक्टर-29 दमकल केंद्र से 12 गाड़ियां और गुरुग्राम के अन्य फायर सर्विस स्टेशन से बाकी गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू करने में जुट गई. दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियों ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.

700 झुग्गियों में लगी आग, कई जिंदगियां बर्बाद- देखिए वीडियो

ये पढ़ें-गुरुग्राम के नाथुपुर में आग से 400 से 500 झुग्गियां जलकर राख

किसी की मौत की खबर नहीं

झुग्गियों में आग इतनी भीषण थी कि इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया. हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे में लोगों के जमा पूंजी जो कि लाखों रुपए में थी और सामान जलकर खाक हो गया.

हादसे में लोगों के जमा पूंजी जो कि लाखों रुपए में थी और सामान जलकर खाक हो गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव को लेकर पंचायत एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका, जानें कब होगी सुनवाई

आग लगने की पुख्ता वजहों का नहीं चला पता

इस भीषण आग के पीछे कई वजह बताई जा रही हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि झुग्गियों में आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. वहीं फायर कर्मियों की माने तो झुग्गियों में एलपीजी गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते आग बुझाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी. फिलहाल जिला प्रशासन ने पीड़ितों के स्थापित करने की व्यवस्था शुरू कर दी है.

झुग्गियों में आग इतनी भीषण थी कि इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया.
Last Updated : Apr 3, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details