गुरुग्राम: साइबर सिटी से खेड़की दौला टोल पर एक बार फिर टोल न देने को लेकर मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस गुस्साए कार सवार युवक ने टोल बूथ पर बैठी युवती से मारपीट और गाली गलौच तक शुरू कर दी.
गुस्साए युवक ने ये तक नहीं सोचा कि टोल बूथ में युवती तैनात है जो कि अपनी ड्यूटी कर रही थी. बहरहाल पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. जिसमें ये साफ हो गया कि कैसे मात्र 60 रुपये के टोल के लिए कोई युवक कैसे अपने से कम ताकतवर युवती को थप्पड़ घूंसों से मारने की कोशिशों में लगा है.