हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल प्लाजा पर महिलाकर्मी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल - महिला टोलकर्मी के साथ मारपीट

साइबर सिटी के खेड़की दौला टोल पर एक कार चालक द्वारा महिला टोलकर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो भी टोल प्लाजा के प्रवक्ता ने पुलिस को शिकायत के सबूत के तौर पर दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार चालक महिला पर हाथ उठाता है.

महिलाकर्मी के साथ मारपीट

By

Published : Aug 29, 2019, 10:27 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी से खेड़की दौला टोल पर एक बार फिर टोल न देने को लेकर मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस गुस्साए कार सवार युवक ने टोल बूथ पर बैठी युवती से मारपीट और गाली गलौच तक शुरू कर दी.

खेड़की दौला टोल प्लाजा पर महिलाकर्मा के साथ हुई मारपीट, देखें वीडियो

गुस्साए युवक ने ये तक नहीं सोचा कि टोल बूथ में युवती तैनात है जो कि अपनी ड्यूटी कर रही थी. बहरहाल पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. जिसमें ये साफ हो गया कि कैसे मात्र 60 रुपये के टोल के लिए कोई युवक कैसे अपने से कम ताकतवर युवती को थप्पड़ घूंसों से मारने की कोशिशों में लगा है.

इसी टोल नाके पर बीते दिनों भी ऐसी ही वारदात दर्ज हुई थी, जब टोल न दिए जाने के बाद कार सवार बादमाशों ने टोल प्रवक्ता के सिर में पहाड़ी पत्थर मार जानलेवा हमला तक कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले गाहेबगाहे सामने आते ही रहते हैं.

वहीं इस मामले में टोल प्रबंधन कंपनी ने इसकी शिकायत और घटना के सीसीटीवी फुटेज गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया है. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कार सहित काबू कर लिया और मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details