गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में महिला टीचर से छेड़छाड़ (female teacher molested in gurugram) का मामला सामने आया है. खबर है कि सेक्टर 9ए स्थित सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर ने महिला प्रोफेसर के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की वारदात को अंजाम दिया. महिला प्रोफेसर ने इसके बाद शोर मचाया. जिसके बाद कॉलेज के छात्रों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसे देखकर प्रोफेसर वहां से फरार हो गया.
महिला प्रोफेसर की शिकायत पर गुरुग्राम ने सेक्टर 9ए थाने में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल सरकारी कॉलेज में कार्यरत 35 वर्षीय महिला प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को यूथ फेस्टिवल के लिए वो विद्यार्थियों को रिहर्सल करवा रही थी. रिहर्सल कराते कराते शाम के 7:30 बज गए. जब रिहर्सल खत्म हुई तो वो जाने लगी. तभी कॉलेज के प्रोफेसर ने उनको कार से पार्किंग तक छोड़ने के लिए बोला.