गुरुग्राम: डीएलएफ स्थित कार्टन सोसाइटी में 11वीं मंजिल से कूदकर जान देने वाले 12वीं कक्षा के छात्र के पिता ने बेटे की खुदकुशी के लिए इंस्टाग्राम को दोषी बताया. मृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम पर मृतक के दोस्तों ने गलत पोस्ट किए और उसे सोशल मीडिया पर यातनाएं दी. जिससे तंग आकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली.
उन्होंने कहा कि किसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी बनाई, लाइक और कमेंट के लिए स्टोरी को सनसनीखेज बनाते हुए झूठा इल्जाम मेरे बेटे पर लगाया. जिसकी वजह से वो टूट गया और उसने इतना बड़ा आत्महत्या का कदम उठा लिया, जबकि बिल्कुल ऐसा नहीं था.