गुरुग्राम:जिले में एक परिवार पर हमले का मामला सामने आया है. गांव बासलंबी निवासी बाबूलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 मई की सुबह उनकी बहू घर के बाहर सफाई कर रही थी. इस दौरान पड़ोसी अमरपाल उनकी बहू से छेड़छाड़ करने लगा. इसका विरोध करने के लिए बाबूलाल घर से बाहर गए तो अमरपाल ने मारपीट शुरू कर दी.
बाबूलाल ने बताया कि हंगामा होता देख अमरपाल के परिजन बाहर निकल आए और उन्होंने बाबूलाल के परिवार पर हमला कर दिया. इस घटना में बाबूलाल समेत उनकी पत्नी, बेटा और बहू बेहोश हो गए. जिन्हें पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.