गुरुग्राम: साइबर सिटी के पॉश सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में बाप और बेटी द्वारा एक साथ आत्महत्या करने मामले से हड़कंप मच गया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी के सुशांत लोक के बी 429-A के मकान में रहने वाले 85 वर्षीय रमेश गुप्ता और उनकी 59 वर्षीय बेटी मंजू बाला ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है.
मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने पिता और बेटी के शव को कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस को छानबीन में मकान से सुसाइड नोट भी मिला. सुसाइड नोट में मंजू बाला ने अपनी पुत्रवधु पर शोषण करने जैसे गंभीर लगाए थे. सुसाइड नोट में लिखा था कि उससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें-मेरठ टोल पर दिखा हत्या का आरोपी पहलवान सुशील कुमार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर