हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Farmers Mahapanchayat in Gurugram: किसानों ने दिल्ली जयपुर हाईवे किया जाम, 1128 एकड़ जमीन के मुआवजे की मांग, सीएम के साथ बैठक का मिला आश्वासन - Farmers Blocked Delhi Jaipur Highway

Farmers Mahapanchayat in Gurugram: गुरुग्राम में किसानों की महापंचायत हुई. जिसके चलते किसानों ने दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने किसानों को हटाने का प्रयास किया.

Farmers Mahapanchayat in Gurugram
रुग्राम में किसानों की महापंचायत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2023, 7:04 PM IST

गुरुग्राम में किसानों ने दिल्ली जयपुर हाईवे किया जाम, 1128 एकड़ जमीन के मुआवजे की मांग

गुरुग्राम:हरियाणा के जिला गुरुग्राम में धरने पर बैठे 1128 एकड़ जमीन के किसानों ने रविवार को महापंचायत की. जिसके बाद किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया. 1128 एकड़ जमीन के मुआवजे व ब्याज के लिए धरने पर बैठे किसानों को 191 दिन हो चुके हैं. हाईवे पर धरना देने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और किसानों को हटाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें:Haryana Punjab SYL Dispute Groun Report: एसवाईएल को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच वर्षों से जद्दोजहद, जानिए कुरुक्षेत्र में क्या है स्थिति?

अपनी मांगों को लेकर मानेसर के आसपास के करीब पांच गांव के किसान पिछले 191 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. किसने की मांगों को लेकर आज एक महापंचायत की गई. पचगांव चौक पर हुई इस महापंचायत में किसानों की प्रशासन की तरफ से कोई भी मांग को पूरा नहीं किया गया. जिसके बाद किसानों ने गुस्से में आकर दिल्ली जयपुर हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया. कुछ देर तक पूरी तरह से हाईवे जाम रहा.

प्रशासन के आला अधिकारियों ने हाईवे पर बिगड़ते हालात को देखते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर उच्च अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ उनकी बैठक कराई जाएगी. इस आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने हाईवे को खोलने का निर्णय लिया. किसानों की महापंचायत में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थी. हाईवे के जाम होते ही पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गई.

ये भी पढ़ें:Haryana Punjab SYL Dispute: पंजाब और हरियाणा की सियासत में फिर गूंजने लगा SYL का मुद्दा, सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने

फिलहाल प्रशासन के आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने साफ कर दिया है कि एक सप्ताह के अंदर यदि उनकी मांगों को लेकर सीएम मनोहर लाल के साथ और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक नहीं कराई गई तो उसके बाद एक बड़ी महापंचायत होगी और एक बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा. हालांकि किसानों ने ये साफ कर दिया है कि अगर उनकी मांगे अभी भी नही मानी जाती तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसका खामियाजा सरकार को भुक्तना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details