हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरसों न बिकने से नाराज किसानों ने की जन आशीर्वाद यात्रा की विरोध की कोशिश - गुरुग्राम में सरसों न बिकने से किसान नाराज

29 अगस्त को सोहना में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन हुआ. इस दौरान कई किसान चिल्ड प्वाइंट पर इकठ्ठे हो गए तभी...

farmer tried to protest against CM in janashirvad yatra

By

Published : Aug 30, 2019, 11:10 AM IST

गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा जारी है. इसी क्रम में गुरुग्राम के सोहना में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन हुआ. इसको लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन अचानक प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.

यात्रा का विरोध करने आए किसान

हुआ यह कि कुछ किसान इस यात्रा का विरोध करने के लिए चिल्ड पॉइंट पर इकठ्ठे हो गये थे. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रा के विरोध की तैयारी कर रहे किसानों को सोहना पुलिस ने समझा-बूझाकर वापस भेज दिया.

सरसों की फसल न बिकने से नाराज किसानों ने की जन आशीर्वाद यात्रा में विरोध करने की कोशिश, क्लिक कर देखें वीडियो

इस कारण किसान हैं नाराज

दरअसल ये किसान निराश थे. उन्होंने बताया कि सरसों की बिक्री में इन किसानों का नंबर ही नहीं आया है. उनके टोकन बनने के बाद भी उनकी सरसों की फसल नहीं बिक रही है. जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ है. ये किसान अब भी अपनी फसल के बिकने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details