गुरुग्राम: मंगलवार को सोहना के गांव खेड़ला के एक किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की वजह से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक किसान के भाई के मुताबिक रविवार शाम को मृतक ट्रेक्टर लेकर खेतों में गेहूं निकलवाने लेकर गया था. जब साथ में काम कर रहे किसानों ने ये देखा की मृतक काफी समय से नहीं दिख रहा है. तो उसके परिजनों की इस बात की सूचना दी गई.
सोहना में किसान का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार को सोहना सदर थाने के गांव खेड़ला से एक किसान का शव बरामद हुआ. मामले की सूचना पाकर पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर लिया है.
खेत में मिला किसान का शव
सूचना पाते ही मृतक के परिजन खेतों में पहुंचे और सोमवार सुबह उन्हें किसान की लाश मिली. जिसपर काफी ज्यादा चोट के निशान भी थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोहना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी जांच भी शुरू कर दी है.