हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस पर धौंस जमाने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के पास पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्त में लिया है. पत्रकार ने ना तो अपना नाम सही बताया और ना ही अपनी आईडी पुलिस को दिखाई. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Fake journalist arrested for attacking Gurugram police
Fake journalist arrested for attacking Gurugram police

By

Published : May 15, 2020, 10:51 PM IST

गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान वजीराबाद गांव के पास पुलिस पर धौस जमाते हुए एक फर्जी पत्रकार को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने सैक्टर-53 थाना क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था.

ऐसे में एक फर्जी पत्रकार वहां पहुंचा और पुलिस वालों पर धौस जमा कर कहने लगा कि तुम लोग अपना काम ठीक से नहीं करते हो. जब गुरुग्राम पुलिस द्वारा पत्रकार से उसकी आईडी मांगी गई तो पत्रकार ने दिखाने से मना कर दिया.

इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी गुरुग्राम के इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है. गौरतलब है कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वो कोई पत्रकार नहीं है, बल्कि उसने झूठ बोलकर पुलिस पर धौंस जमाने के लिए ऐसा किया था.

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले अपना नाम भी गलत बताया था. बाद में पुलिस ने सख्ती से पूछा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल, फर्जी पत्रकार पुलिस गिरफ्त में और पुलिस आगामी कार्रवाई की कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details