गुरुग्राम:हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी को अखबार में गैंगस्टर का नाम पढ़कर फिरौती मांगने का प्लान सूझा था. गुरुग्राम पुलिस की सीआईए टीम ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपी संदीप त्यागी उर्फ जितेंद्र को किया गिरफ्तार. गैंगस्टर नीरज बवाना (gangster Neeraj Bawana) के नाम से कंपनी मालिक से खत के जरिए एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी.
खत में यह भी लिखा था की फिरौती की रकम जब हो जाए तो अपनी फैक्ट्री के गेट पर झंडा लगा देना. खत में यह भी लिखा था कि अगर फिरौती की रकम समय पर नहीं दी तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा. वहीं, पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले से उसी फैक्ट्री में काम कर चुका है. आरोपी को जिला आदालत में सोमवार को पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और आगामी कार्रवाई उसी आधार पर होगी.