गुरुग्राम: साइबर सिटी में फिल्मी अंदाज में फोन पर इनकम टैक्स की रेड कर रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. जहां मानेसर के उद्योगपति को फोन पर आरोपी ने पहले इनकम टैक्स की रेड की बात कही. फिर रेड रुकवाने के लिए ढाई लाख की रंगदारी की मांग की.
दरअसल मानेसर के उद्योगपति राजीव के पास बीती 6 फरवरी को सुबह 8:00 बजे फोन आया. जिसमें फोन करने वाले ने खुद का नाम अजय कुमार बताकर एक्साइज एंड टैक्सेशन की रेड करने की बात कही. जिसके बाद परेशान राजीव अजय कुमार को घबराहट में अपने पार्टनर यशपाल भूटानी का नंबर दे देते हैं और उस नंबर पर बात करने को कहते हैं.
एसीपी क्राइम, शमशेर सिंह.
जब यशपाल भूटानी के पास बार-बार इस नंबर से फोन आया तो यशपाल भूटानी ने इस मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी. बहरहाल पुलिस ने यशपाल भूटानी के इस मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी.
बता दें, इस में भी पहले इनकम टैक्स की रेड की बात कर व्यवसायियों को आतंकित किया गया और फिर रेड रुकवाने के लिए ढाई लाख की रंगदारी की मांग की गई. इतना ही नहीं बदमाश ने बकायदा व्यवसायियों को अपना अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड तक दे दिया. हालांकि शक होने पर व्यवसायियों ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी और पूरे मामले का खुलासा किया.
वहीं पुलिस ने शिकायत पर आईपीसी की धारा 420, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.